जय गिरिराज
श्रीमद् आचार्य चरण की कृपा से सर्वोद्धारक श्रीगिरिराज प्रभु जो कि हमारे माथे बिराजकर रायपुर नगर के तथा आपके सभी देश/विदेश के निज भक्तों को अपनी परम कृपा से परमानुग्रहित कर अपने सभी निज भक्तों को भक्ति रस का दान करते हुए दर्शन एवं सेवा का मंगल लाभ प्रदान कर रहें हैं।तथाश्च समस्त पुष्टि वल्लभीय वैष्णव एवं चतुश संप्रदाय अंतर्गत समस्त सनातन धर्मानुरागी वैष्णव जनो की प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रूप से सेवा अंगीकार कर सभी भक्तों को कृतार्थ कर रहें हैं।